वन लाइनर्स ऑफ द डे : 23 मार्च 2021
- वर्ष 2021 के विश्व मौसम विज्ञान दिवस (23 मार्च) का विषय – “दी ओशन, अवर क्लाइमेट एण्ड वेदर”
- ‘शासन एवं विकास के लिए स्पर्धात्मकता पर आधारित MENA-OECD पहल’ और की सरकार द्वारा “MENA में पुनः प्राप्ति के लिए एक रूपरेखा की परिकल्पना” के संदर्भ में MENA-OECD मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का आभासी आयोजन 1 अप्रैल 2021 को किया जाएगा – ट्यूनीशिया
- ‘वुमन इन ग्लोबल हेल्थ’ ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है, जिसका उद्देश्य सार्वभौम स्वास्थ्य व्याप्ति और वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य कार्यबल में महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण, लिंग-आधारित परिवर्तनशील बदलाव के साझा लक्ष्यों और उद्देश्यों को आगे बढ़ाना है – विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
- स्वास्थ्य क्षेत्र में लिंग समानता पर ध्यान देने और कृति करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ‘वुमन इन ग्लोबल हेल्थ’ और _ की सरकार के साथ मिलकर ‘जेंडर इक्वल हेल्थ एंड केयर वर्कफोर्स इनिशिएटिव’ पहल का आरंभ किया – फ्रांस
- संयुक्त राष्ट्र का ‘सतत विकास के लिए महासागर विज्ञान का दशक’ – वर्ष 2021 से वर्ष 2030 तक
- महिलाओं को रोजगार-सक्षम बनाने के लिए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु लिटरसी इंडिया और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (OUP) द्वारा _ में एक नया शिक्षा एवं कौशल विकास केंद्र स्थापित किया गया – घेजा गांव, नोएडा
- प्रवासी श्रमिकों सहित अखिल भारतीय सर्वेक्षणों के संचालन के लिए तकनीकी और मनुष्यबल सहायता प्रदान करने के लिए श्रम विभाग ने _ के साथ एक सेवा स्तर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं – ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL)
- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा बनाई गई नई श्रम संहिता में रोजगार की नई श्रेणी, जो एक निश्चित अवधि के लिए काम कर रहे श्रमिकों को स्थायी श्रमिकों के बराबर विभिन्न लाभों को प्रदान करेगी – ‘फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉयमेंट’ (FTE- निश्चित अवधि रोजगार)
- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने फैसला किया है कि अखिल भारतीय सर्वेक्षणों में सहायता करने के लिए _ भागीदार के माध्यम से काम कर रही जनशक्ति को निश्चित अवधि रोजगार प्रस्तुत किया जाएगा – सूचना प्रौद्योगिकीभारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 के लिए दिए गए ‘गांधी शांति पुरस्कार’ के प्राप्तकर्ता – (मृत) सुलतान काबूस बिन सैद अल सैद (ओमान के पूर्व राष्ट्रपति)
- वर्ष 2020 के लिए ‘गांधी शांति पुरस्कार’ के प्राप्तकर्ता – (मृत) बंगाबंधु शेख मुजीबुर रहमान (बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री)भारतीय पैरा-खिलाड़ी जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए ‘2021 पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप’ में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल समूह में स्वर्ण पदक जीता – सिंघराज‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत, महाराष्ट्र और की जोड़ी तैयार की गई है – ओडिशाउत्तर प्रदेश में _ में 21 मार्च 2021 को 3 दिवसीय शहनाई उत्सव का उद्घाटन हुआ – बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर, वाराणसी
- ओडिशा सरकार द्वारा प्रकृति पर्यटन के माध्यम से वन संरक्षण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार के साथ सम्मानित होने वाले तीन प्रकृति शिविर – भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में दंगमल, कंधमल में मंदासारु और दारिंगबाड़ीउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान कल्याण अभियान के भाग के रूप में __ पोर्टल का उद्घाटन किया जिसका उद्देश्य किसानों को निचले स्तर तक लाभान्वित करना है – ‘UP FPO शक्ति
Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on telegram
Telegram
Share on whatsapp
WhatsApp
Touch in Social Media
Facebook
Youtube
Whatsapp
Telegram
Latest Job
Admit Card
Latest Results